पूर्व विधायक गोपाल जोशी को दी श्रद्धांजलि, उनके जीवन सफर को किया यादव

पूर्व विधायक गोपाल जोशी को दी श्रद्धांजलि, उनके जीवन सफर को किया यादव

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पश्चिम के पूर्व विधायक स्वर्गीय गोपाल कृष्ण जोशी की तीसरी पुण्यतिथि पर उनके निवास स्थान साले की होली पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर भाजपा जि़ला अध्यक्ष विजय आचार्य, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह,जि़ला महामंत्री श्याम चौधरी,मण्डल अध्यक्ष कमल आचार्य एवं दिनेश महात्मा सहित अनेकजनों ने आदि ने जोशी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी । कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा जि़ला उपाध्यक्ष उनके पुत्र गोकुल जोशी ने उनके राजनीतिक,व्यावसायिक एवं पारिवारिक सफऱ पर प्रकाश डाला। विजय आचार्य ने सभी को स्व गोपाल जोशी से प्रेरणा लेते हुए सिद्धांतों की राजनीति करने की अपील की। कार्यक्रम में उनके बड़े पुत्र श्याम जोशी,मण्डल अध्यक्ष कमल आचार्य,भँवर रंगा,श्याम चौधरी ,संतोष पुरोहित ने उनके जीवन के पहलुओं को छुआ। आखऱिी में दो मिनट का मौन रख सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित की ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |