
ना करे उद्धघाटन का इंतजार बना दे आइसोलेशन सेंटर





महेश कुमार देरासरी
महाजन। महाजन कस्बे में मरीजो को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाने केलिए चार करोड़ रुपये की लागत से बने आधुनिक भवन को उद्धघाटन का इंतजार है । यह भवन दो साल से नकारा पड़ा हुआ है ।जानकारी के मुताबिक गत कॉग्रेस की सरकार में पूर्व गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल के प्रयासों से महाजन प्राथमिक चिकित्सा केंद्र क्रमोन्नत होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना। सरकार ने राजमार्ग 62 पर अराजीराज आवंटित कर नए भवन के लिए बजट स्वीकृत भी कर दिया। आज से दो वर्ष पूर्व अस्पताल भवन भाजपा सरकार के कार्यकाल में बनकर तैयार भी हो गया । लेकिन सरकारी उदाशीनता के कारण अस्पताल भवन को सालो बाद भी उद्धघाटन का इंतजार है। भवन में विधुत कनेक्शन भी हो चुका है। जिसका करीब लाखो रुपये बिल बकाया चल रहा है। विश्व व्यापी माहमारी कोरोना वायरस के आने के बाद सरकार धर्मशालाओ, होटलों व अन्य भवनों को अधिग्रहित कर अस्थायी आइसोलेट सेंटर बना रही है। जबकि सरकारी मद से बने सरकारी अस्पताल भवन जीर्ण-शीर्ण हो रहे है । प्रशासन को इस और ध्यान देने की जरूरत है।
बन सकता है अस्थायी आइसोलेशन सेंटर
सरकार कोरोना माहमारी के चलते सरकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड का आइसोलेट वार्ड बनाने की तैयारी में है ।सरकार चाहे तो खाली पड़े चिकित्सा भवन को अस्थायी आइसोलेशन सेंटर बनाकर माहमारी से निपटने के लिए आगामी तैयारी कर सकती है ।


