अंधड़ में चोरों ने बंद मकान के ताले तोडक़र चांदी के बर्तन और 25 हजार नकद चुराए

अंधड़ में चोरों ने बंद मकान के ताले तोडक़र चांदी के बर्तन और 25 हजार नकद चुराए

बीकानेर। नोखा नोखा में आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोर कभी बाइक चोरी तो कभी घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक लगातार घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में असमर्थ नजर आ रही है। नोखा कस्बे के वार्ड नम्बर 29 में चोरों ने फिर से बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से नकदी व चांदी के बर्तन चोरी कर ले गए। वार्ड पार्षद अंकित तोषनीवाल की सूचना पर नोखा पुलिस के एएसआई ओमप्रकाश यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। वार्ड पार्षद अंकित तोषनीवाल ने बताया कि उनके पड़ोस में स्थित कन्हैया लाल सुशील कुमार चांडक का परिवार कुछ दिन पहले मकान को ताला लगाकर अपने परिवार के साथ सूरत गया था। शुक्रवार रात को अज्ञात चोर घर में घुसकर घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी व ताले तोडक़र कमरों के ताले तोड़े। मंदिर, कमरे व तहखाने के ताले भी टूटे हुए थे। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।
कमरे में रखी अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। पार्षद अंकित ने बताया कि घर मालिक के फोन पर बताए अनुसार जब सामान चेक किया तो करीब 25 हजार रुपए कैश, दो चांदी के बड़े लौटे व कुछ चांदी के सिक्के गायब थे। करीब एक लाख रुपए की चोरी हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। चोरों ने सम्भवतया शुक्रवार की देर रात को आए अंधड़ का फायदा उठाया है। कन्हैया लाल सुशील कुमार चांडक परिवार दो मंजिला इमारत में दो परिवार रहते हैं। कन्हैया लाल शुशील कुमार का ग्राउंड फ्लोर का मकान बन्द था लेकिन उपर वाले मकान में उनके भाई का परिवार रहता है। जो शुक्रवार रात को उसी मकान में ऊपरी मंजिल पर सो रहा था। लेकिन अंधकार व तेज हवा होने के कारण चोरी की वारदात उनको सुनाई नहीं दी और चोरों ने अंधड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दे दिया। घटना स्थल का मौका मुआयना करने पहुंचे पुलिस के जवान।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |