कपिल सरोवर स्थित मुख्य घाट के पास स्थित राम मंदिर का होगा जीर्णोद्धार

कपिल सरोवर स्थित मुख्य घाट के पास स्थित राम मंदिर का होगा जीर्णोद्धार

खुलासा न्यूज बीकानेर। कपिल सरोवर परिसर स्थित मुख्य घाट के पास राम मंदिर में दुबारा जीर्णोद्धार होगा। राम दरबार से सुसज्जित होगा। राम दरबार विशेष मार्बल द्वारा बनाया गया है, इसके निर्माण में माइंस एसोसिएसन द्वारा तथा श्री कोलायत तहसील व्यापार मंडल द्वारा सहयोग किया गया। तहसील अध्यक्ष गणेश पंचारिया ने बताया की शनिवार क़ो राजेश चुरा संदीप चांदना तथा आशीष चांदना ने कपिल सरोवर स्थित राम मंदिर तथा जागेरी में भी मंदिर का जायजा लिया तथा सरोवर परिसर का भी अवलोकन किया। सरोवर में बरसाती पानी के आवक मार्ग के बारे में चर्चा की तथा सरोवर के विकास पर विस्तृत चर्चा हुई। गणेश पंचारिया ने सरोवर परिसर में कमियों क़ो लेकर भाजपा नेता तथा पूर्व प्रधान जय वीर सिंह भाटी क़ो अवगत करवाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |