ट्रोमा सेंटर के इंचार्ज पर नर्सिगकर्मी पड़े भारी, दादागिरी नहीं आई काम, देखे वीडियों

ट्रोमा सेंटर के इंचार्ज पर नर्सिगकर्मी पड़े भारी, दादागिरी नहीं आई काम, देखे वीडियों

बीकानेर। शहर की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के इंचार्ज कई बार अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में रहते है। अपने साथी स्टाफ तो कभी नर्सिगकर्मी कई बार इंचार्ज की बहस होती रहती है। अभी कुछ दिन पहले ही ट्रोमा सेंटर के गेट पर बनी पानी की प्याऊ को बंद करवाने को लेकर चर्चा में आये। इसी क्रम में शुक्रवार को ट्रोमा सेंटर के नर्सिगकर्मी के स्टोररुम की चाबी इंचार्ज ने यह कहकर ले ली की आपका इस रुम में क्या काम है। उन्होनें अपनी दादागिरी दिखाते हुए नर्सिगकर्मी से स्टोर रुम की चाबी ले ली। इस बात को लेकर नर्सिगकर्मी बहुत नाराज हो गये और काम छोडक़र प्रदर्शन कर एचओडी का घेराव किया। नर्सिकर्मियों का जायजा गुस्सा था। क्योकि रुटोर रुम की चाबी नर्सिग कर्मचारियों के पास ही रहती थी। लेकिन यह बात एचओडी बी.एल. खजोटिया का पंसद नहीं आया और उन्होंने चाबी लेकर चले गये। नर्सिगकर्मी खजोटिया के सामने उतर गये और गंभीरर आराोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व नर्सिगकर्मी के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह में किया गया। आखिर में ,खजोटिया को चाबी नर्सिगकर्मियों को देनी पड़ी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |