
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में युवती को काम दिलाने का झांसा देकर किया दुष्कर्म






शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में युवती को काम दिलाने का झांसा देकर किया दुष्कर्म
खुलासा न्यूज़। श्रीगंगानगर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में युवती से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी का पीड़िता के घर में आना-जाना है। इस दौरान उसका पीड़िता से संपर्क हो गया और उसने उसे काम दिलाने का झांसा दिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उससे मारपीट भी करता था।
पंजाब निवासी पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी कुछ समय पहले हुई थी। इसी दौरान बीस जैड निवासी आरोपी जयदीप पुत्र सतपाल सिंह उसके यहां आने-जाने लगा। इससे दोनों की जान-पहचान हो गई। जयदीप ने उसे काम दिलाने का झांसा दिया। इससे वह उसकी बातों में आ गई। आरोपी उसे लेकर श्रीगंगानगर आ गया। उसने उसे एक आर्केस्ट्रा पार्टी में काम दिलाने की बात कही। पिछले साल एक फरवरी से इस साल 25 अप्रैल तक वह आरोपी के संपर्क में रही। इस दौरान आरोपी ने उससे रेप किया। आरोपी के उसे बार-बार ब्लेकमेल करने से परेशान होकर उसने इस संबंध में श्रीगंगानगर के कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवा दिया। मामले की जांच कोतवाली एसएचओ पृथ्वीपाल सिंह कर रहे हैं।


