
राजस्थान में नौ बजे तक 11.78 % मतदान, कोटा में सबसे ज्यादा वोटिंग






राजस्थान में नौ बजे तक 11.78 % मतदान, कोटा में सबसे ज्यादा वोटिंग
खुलासा न्यूज़। राजस्थान में आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। आज जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़-बारां सीट शामिल हैं। सुबह नौ बजे तक इन जिलों में 11.77 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा मतदान कोटा में 13.32 फीसदी हुआ है।
इससे पहले सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में कई दिग्गज नेताओं ने सुबह-सुबह ही अपना वोट डाला। इनमें शिक्षा मदन दिलावर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बाड़मेर-जैसलमेर से भाजपा कैंडिडेट और मंत्री कैलाश चौधरी शामिल हैं।जोधपुर में मतदान से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया कि भाजपा की स्थिति बेहद खराब है और उनकी ओर से केवल झूठ फैलाया जा रहा है।
वहीं, कोटा से भाजपा कैंडिडेट ओम बिरला ने कहा कि कोट में कोई फाइट नहीं है। दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में विवाद भी सामने आया है। यहां का एक डाक मतपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस चरण में सबसे रोचक मुकाबला बाड़मेर, बांसवाड़ा और कोटा सीट पर है।


