
बीकानेर: घर के आगे खड़े ट्रक को हटाने की बात को लेकर विवाद






बीकानेर: घर के आगे खड़े ट्रक को हटाने की बात को लेकर विवाद
बीकानेर। ट्रक साइड में करने की बात को लेकर मारपीट करने की खबर सामने आई है। इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में लिखमादेसर के रहने वाले ब्रह्मानंद ने मुकननाथ,पुरखनाथ,रामस्वरूप,राजूनाथ,पदमनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 16 अप्रैल को लिखमादेसर की है। प्रार्थी ने बताया कि उसके घर के आगे ट्रक खड़ा था। इस दौरान आरोपी ने ट्र्रक चालक से ट्रक हटाने की बात कहीं। जिस पर ट्रक चालक ने कहा कि ट्रक साइड में खड़ा और मुझ़े यहां से कुछ सामान लेना है। इससे आरोपी मुकननाथ तैस में आ गया और अन्य लोगों को बुलाकर परिवादी और उसके भाई सुखाराम के साथ मारपीट की। प्रार्थी के अनुसार परिजनों ने जब बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों उनको भी धमकी दी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी लगातार उसे धमकियां देते है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


