Gold Silver

बीकानेर: विदेश में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ठगे

बीकानेर: विदेश में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ठगे

बीकानेर। कनाडा में 4500 डॉलर प्रतिमाह की नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से 20 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। ठगों ने युवकों को टूरिस्ट वीजा पर बैंकाक भेज दिया। वहां दोनों युवक वहां फंस गए तो घरवालों ने वापस भारत बुलाया। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में कल्याणसर नया निवासी ओंकारमल लखारा और श्रीराम जाट को विदेश में नौकरी कर पैसा कमाना था। गांव के ही मामराज गिवारिया और उसके पिता भंवरलाल ने फरवरी में युवकों से संपर्क किया और कहा कि दिल्ली में महावीर नाम का उनका जानकार है जो 10-10 लाख रुपए लेकर कनाडा में अच्छी नौकरी दिलवा देगा। पिता-पुत्र ने काम नहीं हुआ तो रुपए वापस दिलाने की जिम्मेवारी ली। महावीर ने व्हाट्सअप नंबर से दोनों युवकों से संपर्क किया और कनाडा में पांच साल के लिए वर्क वीजा पर 4500 डॉलर प्रतिमाह नौकरी दिलाने के लिए कहा। महावीर ने यस बैंक के खाता नंबर दिया। दोनों युवकों ने 22 फरवरी को भंवरलाल और मामराज को 6 लाख रुपए दे दिए। उसके बाद दोनों युवक महावीर के खाते में विदेश में नौकरी पाने के लिए 14 लाख रुपए दे दिए। महावीर ने दोनों को टूरिस्ट वीजा पर बैंकाक भेजा। कहा कि वह थाईलैंड में मिलेगा और वहां कनाडा की टिकट और वर्क वीजा दिलवाएगा। दोनों 30 मार्च को बैंकाक पहुंच गए। महावीर नहीं मिला। रुकने की व्यवस्था करवा दी। फोन कर बकाया 6 लाख ले लिए। जब उसने दो लाख रुपए और मांगे तो परेशान युवकों ने देने से मना किया और अपने 20 लाख रुपए वापस मांगे। महावीर, मामराज और भंवरलाल ने 20 लाख रुपए ठग लिए और युवकों का फोन उठाना बंद कर दिया। बैंकाक में फंसे घरवालों ने भारत वापस बुला लिया।

लक्ष्मणगढ़ के युवक से भी ठगे 13 लाख रुपए
आरोपियों ने विदेश में नौकरी के नाम पर सीकर के लक्ष्मणगढ़ निवासी तिलोक बागड़ी से भी 13 लाख रुपए ठगे। तिलोक भी मामराज के संपर्क में आया और उसने महावीर के जरिये कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। महावीर ने उसे भी बैंकाक बुलवाया और 13 लाख रुपए हड़प लिए। लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने में ठगी का केस दर्ज कराया गया है। 22 फरवरी को 6 लाख रु. भंवरलाल और मामराज को दिए। 23 फरवरी को 6 लाख रु. 8 मार्च को 1.60 लाख, 13 मार्च को 40000 रु. श्रीडूंगरगढ़ की यस बैंक शाखा में जमा कराए। इसके बाद बैंकाक पहुंचने पर महावीर ने 2 अप्रैल को बकाया बताकर 6 लाख रुपए जमा कराए।

Join Whatsapp 26