Gold Silver

नाबालिग लड़के ने दवाई के भरोसे पिया जहरीला पदार्थ,अस्पताल में इलाज जारी

नाबालिग लड़के ने दवाई के भरोसे पिया जहरीला पदार्थ,अस्पताल में इलाज जारी

खुलासा न्यूज़। खेत में आयुर्वेदिक दवाई के भरोसे जहरीला पदार्थ खाने से एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों को घटना का पता चलने पर नाबालिग को पहले सरदारशहर के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका प्राथमिक इलाज किया। मगर तबीयत बिगड़ने पर नाबालिग को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में साडासर निवासी नाबालिग के पिता ने बताया कि वह परिवार सहित खेत में रहता है। सोमवार सुबह परिवार के लोग घर में अपना-अपना काम कर रहे थे। उसकी नाबालिग 16 वर्षीय बेटी को पेट में गैस की प्रॉब्लम रहती है, जो किसी आयुर्वेदिक वैद्य की दवाई लेती है। सुबह वह खाली पेट दवाई ले रही थी। उसने भूलवश खाली पेट की दवाई की जगह किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोगों ने गंभीर हालत में पहले नाबालिग को सरदारशहर के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया। मगर तबीयत में सुधार नहीं होने और स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसको चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। फिलहाल नाबालिग का अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है, जिसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है

Join Whatsapp 26