
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा बीकानेर के चुनाव 24 को






राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा बीकानेर के चुनाव 24 को
बीकानेर। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ, जिला शाखा बीकानेर की चुनाव प्रक्रिया में नामांकन पत्रों की जांच की गई। सभी नामांकन पत्र सही पाए गए। नामांकन पत्र विड्रॉ करने का अंतिम दिन था, जिसमें प्रान्तीय प्रतिनिधि पद हेतु भरे गए नामांकन पत्र में श्री सुरेन्द्र नारायण जोशी द्वारा अपना नामांकन पत्र जो कि प्रान्तीय प्रतिनिधि पद हेतु था को विड्रॉ किया गया। ऐसे में जिलाध्यक्ष पद हेतु अंतिम प्रत्याशियों में सुरेन्द्र नारायण जोशी,शैलेश कुमार पुरोहित और श्रवण गोदारा व इसी के साथ ही प्रान्तीय प्रतिनिधि के 06 पदों हेतु अंतिम प्रत्याशियों में अविनाश आचार्य, विजय कुमार साध (स्वामी), देवेन्द्र सिंह मेड़तिया, विकास सोलंकी, सुनील शर्मा, मदन गोपाल राठौड़, रजत ओझा और नारायण दास रंगा चुनावी मैदान में हैं। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण जोशी चुनाव प्रक्रिया 24 अप्रेल को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक प्रक्रिया होगी। जिसमें 406 मतदाता वोट डालेंगे। जोशी के अनुसार इसको लेकर 28 मार्च को विज्ञप्ति जारी की थी।


