
बीकानेर: बंद मकान के ताले तोड़ नगदी और जेवरात चुरा ले गए चोर






बीकानेर: बंद मकान के ताले तोड़ नगदी और जेवरात चुरा ले गए चोर
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में बीच बस्ती में चोरी की वारदात की आई है। कालू बास के वार्ड तीन में पंडित रामलाल छंगाणी के घर बीती रात चोर घुस गए। चोरों ने मेन गेट सहित घर के दरवाजे, कमरे व अलमारी के ताले तोड़ डाले। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामलाल अपनी पत्नी सहित स्वर्णकार मंदिर में ही रहते है। वहीं घर पर उनका पुत्र राधेश्याम व पुत्रवधू रहती है। पुत्र के ससुराल में साले का विवाह होने के कारण वे कल अपने ससुराल बिग्गा चले गए। रात को घर में ताला देख चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर ने अलमारी का ताला तोड़ कर सारा सामान बिखेर दिया व इत्मिनान से सामान टटोला और बॉक्स में से सोने चांदी का सामान निकाला। चोरों ने 1 सोने का सेट, 4 सोने की चूड़ियां, 6 सोने की मूरत, 4 जोड़ी चांदी की पायल व 20 हजार नगदी चोरी कर लिए। सुबह रामलाल जब घर पहुंचे तो उन्हें वारदात की जानकारी मिली। वारदात के बाद मोहल्ले वासियों की भीड़ हो गयी व मोहल्ले के बीच में चोरी की घटना पर सभी ने चिंता जताई। सक्रिय युवा आस पास के कैमरे खंगालने के प्रयासों में जुटे है वहीं श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। बता देवें क्षेत्र में बड़ी चोरियों की वारदातों में पुलिस द्वारा वारदात का खुलासा करने या माल बरामद करवाने के मामले में हाथ खाली ही है।


