
मौसम विभाग का नया अपडेट, राजस्थान के इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट






मौसम विभाग का नया अपडेट, राजस्थान के इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
बीकानेर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद दिन के तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। रविवार को जोधपुर, अजमेर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रहे और मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी-बारिश का दौर चला। इससे कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट आई। मौसम केन्द्र के अनुसार आंधी बारिश की गतिविधियां सोमवार को भी बीकानेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में होगी। इसके बाद आगामी चार-पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा।इधर, रविवार को बाड़मेर में सबसे अधिक दिन का तापमान 39.1 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा चित्तौड़गढ़ में 38, जालोर में 37.7, डूंगरपुर में 37.1, फतेहपुर में 37.2 डिग्री दिन का तापमान दर्ज किया गया।


