
IPL 2024: विराट-फाफ फिर फ्लॉप, लगातार छठा मैच हारी RCB






IPL 2024: विराट-फाफ फिर फ्लॉप, लगातार छठा मैच हारी RCB
IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 36वां मुकाबला ईडन गार्डंस में खेला गया, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 1 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिल साल्ट के तूफानी 48 और श्रेयस अय्यर के 50 रनों की बदौलत 20 ओवर में 222 रन बनाए। 223 रनों के लक्ष्य के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स की टीम 221 रन बना सकी और सिर्फ 1 रन से मुकाबला हार गई। इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे स्थान पर पहुंच गई है तो बेंगलुरु की स्थिति आखिरी स्थान पर बनी हुई है।
फिल साल्ट ने 14 गेंदों में कूटे 48 रन
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सुनील नरेन और फिल साल्ट ने KKR को धमाकेदार शुरुआत दी और 4 ओवर में ही टीम को 50 के पार पहुंचा दिया। 5वें ओवर में फिल साल्ट 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 14 गेंदों का सामना किया और 7 चौकों के साथ 3 छक्के लगाए। अगले ओवर में सुनील नरेन भी आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाया और टीम को 222 तक पहुंचाने में रमनदीप सिंह ने भी योगदान दिया और 9 गेंदों में 24 की पारी खेली।
न चले विराट न चला डुप्लेसी का बल्ला
223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत फिर से खराब रही और विराट कोहली तीसरे ओवर में ही 7 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद फाफ डुप्लेसी भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विल जैक्स और रजत पाटिदार ने शानदार अर्धशतक जड़ RCB की उम्मीदों को फिर से जगा दिया, हालांकि दोनों बल्लेबाजों को आंद्रे रसेल ने आउट कर एक बार फिर कोलकाता की वापसी करा दी।
कार्तिक के आउट होते ही RCB की टूटी उम्मीदें
कैमरन ग्रीन और महिपाल लोमरोर को सुनील नरेन ने आउट कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक बार फिर से बैकफुट पर ढकेल दिया। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद बेंगलुरु की सारी उम्मीदें टूट गईं। 20वें ओवर की पहली गेंद पर स्टार को कर्ण शर्मा ने छक्का मार कर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की। अगली दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर कर्ण शर्मा ने मैच का रुख ही पलट दिया। 5वीं गेंद पर स्टार्क ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। आखिरी गेंद पर 3 रन की जरूरत थी और बेंगलुरु एक रन लेकर ऑलआउट हो गई और मैच कोलकाता ने अपने नाम कर लिया।


