
अलग अलग मामलों में दो युवकों ने लगाई फांसी





बीकानेर। ज़िले में सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटो में दो अलग अलग मामलों में दो युवकों ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
दंतौर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेशवाली निवासी महावीर प्रसाद पुत्र रामलाल जाट की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि उसके भतीजे मनीष ने अपने घर मे बने कमरे मे पखां लगाने वाले हुक से रस्सी से फांसी फंदा लगाकर फांसी खा ली।
दूसरे मामले में कुचौर आथुणी निवासी श्रवणराम पुत्र भोजाराम मेघवाल की ओर से जसरासर पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसके पुत्र श्रवनराम ने रात्री के समय अपने खेत मे जाकर खेजडी के पेड पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने लिखित रिपोर्ट के आधार पर दोनो मर्ग दर्ज की है।


