
लापरवाही के चलते इस जिले में महाकफ्र्यू की तैयारी




जयपुर। शहर में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है,जिसको लेकर जिला प्रशासन बड़ी चिंता में जबकि प्रशासन ने रामगंज इलाके में कफ्र्यू लगा रखा है लेकिन आमजन अब भी लापरवाही बरत रहा है। इसको लेकर कलक्टर डॉ. जोगाराम ने माणक चौक थाने में मेडिकल, पुलिस, नगर निगम, जिला प्रशाासन सहित आवश्यक व्यवस्था से जुडे अधिकारियों की मीटिग ली है और लॉकडाउन को लेकर कड़े निर्देश दिये है। वहीं रामगंज में महाकफ्यू लगाने की तैयारी करने में लगे है।




