बोर्ड परीक्षा:क्या राजस्थान भी लेगा हरियाणा सरकार की तरह फैसला ?

बोर्ड परीक्षा:क्या राजस्थान भी लेगा हरियाणा सरकार की तरह फैसला ?

हरियाणा। हरियाणा में कक्षा एक से आठ तक के स्कूली छात्रों को वार्षिक परीक्षाओं के बिना अगले शैक्षणिक वर्ष में प्रोन्नत किया जाएगा। देशव्यापी लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद हैं, ऐसे में स्टूडेंट्स की पढ़ाई का नुकसान न हो इसे ध्यान में रखकर ये निर्णय लिया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा और स्कूल खुलते ही वे अगली कक्षा में एडमिशन ले सकेंगे। इसी प्रकार 9वीं कक्षा के जो स्टूडेंट्स परीक्षा दे चुके हैं, अगले सप्ताह में उनका रिजल्ट तैयार हो जाएगा और वे स्कूल खुलने के बाद अगली कक्षा में एडमिशन ले सकेंगे। उन्होंने कहा,10वीं कक्षा में विज्ञान की परीक्षा रह गई है, जिसे छोड़कर अन्य विषयों में मिले अंकों के आधार पर उन्हें 11वीं में भेज दिया जाएगा और बची हुई विज्ञान की परीक्षा उचित समय पर ले ली जाएगी। इसी प्रकार कक्षा 11वीं की गणित की परीक्षा नहीं हो पाई है, लेकिन स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा और गणित की परीक्षा बाद में होगी। वहीं, कक्षा 12वीं पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। एनसीआरीटी के निर्णय के बाद इस पर फैसला किया जाएगा। हमने निर्णय लिया है कि अभी तक हुई कक्षा 10वीं की परीक्षा के प्रतिशत आधार पर विद्यार्थियों को कक्षा 11 में दाखिला देंगे और बची हुई विज्ञान की परीक्षा को उचित समय पर लेंगे।इसी प्रकार कक्षा 11वीं की गणित की परीक्षा भी बाद में होगी और कक्षा 12वीं पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देश लॉकडाउन है और इसी के चलते देश भर में विभिन्न परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच गई है, अकेले हरियाणा में अब तक 84 केस सामने आ चुके हैं।
राजस्थान में ये है स्थिति
उधर राजस्थान की बात करें तो यहां भी आठवीं,दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में भी  पेपर बकाया है। दसवीं बोर्ड का गणित व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होनी बाकी है। वहीं 12 वीं के विद्यार्थियों के विषयवार एक से दो पेपर बकाया है। जबकि पांचवीं   की परीक्षा भी प्रारंभ नहीं हुई थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |