Gold Silver

बडी खबर: तेज रफ्तार निजी ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक सहित दो महिलाएं हुई घायल

बीकानेर।शहर के सदर थाना इलाके में मंगलवार दोपहर को एक तेज रफ्तार से आई निजी बस ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार दो महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गई। घटना के बादल आसपास मौजूद लोगों ने मौके से भाग रहे बस ड्राइवर को पकड़ लिया। इस सडक़ हादसे में ऑटो को काफी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार निजी बस बीकानेर से जयपुर जा रही थी इसी दौरान सर्किट हाउस के सामने से आ रहे ऑटो से तेज गति से जा रही बस टकरा गई। जिसमे ऑटो चालक सहित दो महिलाओं के गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि इस सडक हादसे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।फिलहाल इस हादसे में घायल आटो चालक सहित दोनों महिलाओं को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है‌। जहां उनका इलाज जारी है।

Join Whatsapp 26