Gold Silver

अचानक बिल्ली घर में भ्रूण लेकर पहुंची, मच गया हडक़ंप

बीकानेर। एक बिल्ली जो मानव भ्रूण को उठाकर घर में घुस आई। जिस पर परिवार के लोगों की नजर पड़ी तो हक्के-बक्के रहे गए। दरअसल मामला जिले के कालू पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां मानव भ्रूण मिलने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कालू के वार्ड नंबर 19 निवासी बंसीलाल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 14 अप्रैल की रात को लगभग साढ़े आठ बजे के आसपास उसके भाई सत्यनारायण के घर पर एक बिल्ली सात-आठ माह का मानव भ्रूण लेकर आई और कमरे में बैड के नीचे घुस गई। जब परिवार के लोगों ने देखा तो परिवादी को जानकारी दी। जिस पर परिवादी ने घर जाकर देखा तो छह-सात माह का मानव भ्रूण पड़ा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26