Gold Silver

खुशखबरी: बीकानेर से आज से इन चार रूटों पर चलेंगी बसें, यह रहेगा समय

खुशखबरी: बीकानेर से आज से इन चार रूटों पर चलेंगी बसें, यह रहेगा समय

बीकानेर। रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को सोमवार से चार नई बसों की सौगात मिल जाएगी। लंबे अर्से से बंद पड़े मार्गों पर रोडवेज प्रशासन सोमवार से चार नई बसों का संचालन करने जा रहा है। इसमें बीकानेर से जयपुर के लिए दोपहर 12.40 बजे, हनुमानगढ़ की सुबह​ 5.30 बजे, जैसलमेर की सुबह 11.50 बजे तथा अजमेर की बस सुबह 8.45 बजे रोडवेज डिपो से रवाना होगी। इन मार्गों पर पिछले लंबे अर्से से बसों का संचालन नहीं हो रहा था। रोडवेज की मुख्य प्रबंधक इंदिरा गोदारा ने बताया कि करीब दो महीने पहले रोडवेज के बेड़े में शामिल 29 बसों की समयावधि समाप्त होने के बाद हटाया गया था। उनकी एवज में रोडवेज को नई अनुबंधित बसें लगाने की स्वीकृति मिली थी। नई बसों में वातानुकूलित बसें भी होंगी। नई बसें मिलने के साथ ही रोडवेज प्रशासन ने बीकानेर-नापासर-मूंडसर बस को बंद कर उसके स्थान पर बीकानेर-नोखा वाया सुजानगढ़ जयपुर बस को सुबह 5.30 बजे शुरू किया है। रोडवेज बेड़े में इसी महीने एयर कंडीशनर बसें भी शामिल हो जाएगी। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार 4 एयर कंडीशनर टू-बाई-टू तथा 21 थ्री-बाई-थ्री की बसें होंगी। उल्लेखनीय है कि रोडवेज के बीकानेर डिपो से अनुबंधित बसों को हटाने की कार्रवाई के बाद यात्रियों को विभिन्न रूट के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पुराने मॉडल की बसें होने के कारण दिल्ली रूट पर चल रही सभी बसों को बंद करना पड़ा था। अब सभी नई बसें बी-एस-6 मॉडल की बसें होंगी, जो भारत के किसी भी राज्य में संचालित हो सकेंगी।

Join Whatsapp 26