
कोरोना बॉयोमेडिकल कचरा बन रहा है परेशानी का सबब





बीकानेर। कोरोना से पूरी दुनिया डरी हुई है। इसके संक्रमण की कड़ी को तोडऩे के लिए देशभर में लॉकडाउन है। लेकिन बीकानेर में कोरोना के इलाज में लगा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं पीबी एम अस्पताल कोरोना मरीजों के मेडिकल कचरे को उठाकर ले जाने और इसको नष्ट करने के लिये परेशानी आ रही है। हालांकि,पीबीएम के अधीक्षक की माने तो मेडिकल कचरे के निष्पादन की पूरी व्यवस्था है। लेकिन प्रशासनिक पेचिदगियों के कारण उठाने में दिग्गत सामने आ रही है।
दो दिन से पड़ा है कोरोना मरीजों का मेडिकल कचरा
पीबीएम के संक्रामक रोग अस्पताल में कोरोना के एक महिला की मौत के बाद,तीन पॉजिटिव और अनेक मरीज भर्ती हैं। उनके इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाले किट सहित मेडिकल कचरा पिछले दो दिन से नहीं उठ पा रहा है। जब खुलासा ने इसकी जानकारी जिम्मेदारों से ली तो सामने आया कि बॉयोमेडिकल कचरे को उठाने वाले सफाईकर्मियों को कफ्र्यू के दौरान आने की मनाही की जा रही है। पुलिस में तैनात कर्मी इनसे कफ्र्यू के पास मांग रहे है। जिसके चलते कचरा उठाने वाली टेक्सी नहीं आ रही है।
इस्तेमाल किट को जलाने का निर्देश
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस्तेमाल हुए किट को जलाने का निर्देश दिया गया है। हांलाकि इससे पहले उठाएं गये किट को पहले जलाया गया है, लेकिन इसे विधिवत और नियमित रूप से नष्ट किया जाना बेहद आवश्यक है।


