Gold Silver

मायावती का बड़ा ऐलान, केंद्र में सरकार बनी तो यूपी को बाँट कर बनाएगे दो राज्य

मायावती का बड़ा ऐलान, केंद्र में सरकार बनी तो यूपी को बाँट कर बनाएगे दो राज्य

नई दिल्ली।  लोकसभा चुनाव को लेकर जारी भाजपा के मेनिफेस्टो के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में बड़ा ऐलान कर दिया है। मायावती ने कहा, अगर केंद्र में सरकार बनती है तो हम इस क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए पश्चिमी यूपी को एक अलग राज्य बनाएंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा,  बसपा किसी गठबंधन के साथ नहीं है अपने और सर्वसमाज के बलबूते पर चुनाव लड़ रही है। जब पार्टी बनी थी, शुरू में विपक्षी पश्चिम यूपी में विरोध प्रचार करते थे। बताते थे कि बसपा जाटों और अपर कास्ट के खिलाफ है जबकि हमने यूपी में अपने चार बार के कार्यकाल में मुजफ्फरनगर जिले में कोई दंगा व जातीय फंसाद नहीं होने दिया। बसपा प्रमुख ने कहा, ऐसा लगता है कि कांग्रेस की तरह भाजपा सरकार में ज्यादातर जांच एजेंसिंयों का राजनीतिकरण किया गया है।

Join Whatsapp 26