Gold Silver

कौन है अनमोल बिश्नोई? जिसने ली Salman Khan के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी

कौन है अनमोल बिश्नोई? जिसने ली Salman Khan के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी

खुलासा न्यूज़ । सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई ने ली है। उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी अनमोल का नाम सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरपोल की तरफ से अनमोल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। कथित तौर पर अनमोल को आखिरी बार अमेरिका में एक शादी के दौरान देखा गया था। जिस फेसबुक अकाउंट से धमकी भरा पोस्ट शेयर किया गया है फिलहाल वो हाल ही में एक्टिव किया गया था। फोरेंसिक टीम और मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फायरिंग करते हुए हमलावरों का CCTV फुटेज भी आया सामने आया है। सलमान खान पर हुए इस हमले के बाद उनके फैंस बहुत घबराए हुए हैं।  आपको बता दें कि सलमान पिछले 40 साल से परिवार के साथ इसी घर में रह रहे हैं। अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर सलमान का घर है। 1 BHK अपार्टमेंट में सलमान अकेले रहते हैं जबकि उनके पेरेंट्स अपार्टमेंट के पहले फ्लोर पर रहते हैं।

 

Join Whatsapp 26