Gold Silver

जीएसएस पर चोरों ने लाखों रुपये का माल किया पार

बीकानेर। पिछले काफी समय से जिले में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है। जिससे आमजन खासा परेशान है। पुलिस भी इन चोरों को पकडऩे में नाकाम सी साबित हो रही है। चोर आये दिन घरों दुकानों ऑफिसों व अन्य जगहों से माल पार कर रहे है। गजनेर थाना इलाके में जीएसएस से चोर लाखों रुपए का माल चोरी कर ले गए। इस संबंध में सहायक अभिंयता की और से मामला दर्ज करवाया गया है।गजनेर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक अभिंयता मनोज गौड़ की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि 1 केवी जीएसएस टेचरी फांटा से चोर लगभग 2 मीट्रिक टन वजनी टावर पोल चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26