
गैंगस्टर लॉरेंस ने कहा जान से मारेंगे मेल पर लिखा सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल होगा






जोधपुर। सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों पर राजस्थान में भी शिकंजा कस सकता है। मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह हुई फायरिंग के बाद जोधपुर और लॉरेंस गैंग फिर से चर्चा में है। दरअसल, सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चिंकारा शिकार के कारण मारने की धमकी दी थी। उसने खुलेआम कोर्ट में और जेल से दिए इंटरव्यू में कहा था कि उसे जान से मारेंगे उसका अहंकार तोडऩा जरूरी है।
सलमान के पिता सलीम खान को भी धमकी मिली थी। लॉरेंस की गैंग सबसे ज्यादा राजस्थान में ही एक्टिव है। उसका सबसे खास गुर्गा रोहित गोदारा भी बीकानेर का रहने वाला है और फिलहाल वो ही लॉरेंस के इशारे पर गैंग चला रहा है। हालांकि, अब तक ये साफ नहीं है कि आज हुई फायरिंग में लॉरेंस गैंग के गुर्गे शामिल थे।
साल 2018 में सलमान खान को चिंकारा केस में सजा सुनाई गई थी। इसी दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि सलमान खान को जान से मारेंगे। बिश्नोई समाज से आने वाले लॉरेंस ने जेल से दिए एक इंटरव्यू में भी सलमान को धमकी दी उसने कहा था कि सलमान ने हमारे समाज को बहुत नीचा दिखाया। करीब 20-25 साल केस चला, इससे समाज को बहुत नुकसान हुआ।
हमारे समाज में जीव हत्या नहीं करने देते और न ही हरे पेड़ काटने देते हैं। जब ये घटना (हिरण शिकार) हुई, तब मैं 4-5 साल का था। इसलिए हमारे समाज ही नहीं मेरे मन में बचपन से ही सलमान के खिलाफ गुस्सा है, मौका मिला तो हम उसको (सलमान) उसी के हिसाब से जवाब देंगे।
लॉरेंस ने कहा इंटरव्यू में कहा था कि कुछ समय पहले जो धमकी भरी चि_ी भेजी गई थी, वो मैंने नहीं भेजी। अगर हमारी कम्युनिटी ने उसे माफ नहीं किया तो हम अपने हिसाब से कार्रवाई करेंगे।
हम फिर कोर्ट या फिर किसी और बात पर निर्भर नहीं रहेंगे। सलमान बीकानेर की नोखा तहसील में मुक्तिधाम मुकाम में आकर समाज से माफी मांगे।अगर माफी नहीं मांगी तो हम उसका (सलमान खान) अहंकार तोड़ेंगे। अगर शोहरत के लिए हमे किसी को मारना होता तो बॉलीवुड में बहुत स्टार बिना सिक्योरिटी घूमते हैं, लेकिन हमारा मकसद ये है कि सलमान माफी मांगे।
जोधपुर के रहने वाले धाकडऱाम ने सलमान के ऑफिशियल मेल पर 3 ई-मेल किए थे। इसमें लिखा था कि सलमान खान अगला नंबर तेरा है, तू जोधपुर आते ही सिद्धू मूसेवाला की तरह मारा जाएगा। बता दें कि धाकड़ राम (21) पुत्र रामलाल विश्नोई निवासी सियागो की ढाणी रोहिचा कला पुलिस थाना लूणी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में आम्र्स एक्ट का सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज है। पुलिस ने इसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया था।
मार्च 2023 में लॉरेंस बिश्नोई ने दी थी सलमान को धमकी
मार्च 2023 में लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से ङ्घ+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। हृढ्ढ्र ने कहा था कि खान उन 10 लोगों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मारने की धमकी दी थी।
सलमान के साथ पहले महाराष्ट्र पुलिस के जवान रहते थे, लेकिन धमकी मिलने के बाद उन्हें कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और भी शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाडिय़ां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है।


