[t4b-ticker]

मामूली बात पर मारपीट कर तोड़ डाली गाड़ी,किया फायर

बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक जने पर मारपीट कर गाड़ी तोडऩे का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जलालशाह निवासी मो शरीफ ने डिपो होल्डर शाबीर शाह व उसके भाई इमरान शाह पर मारपीट करने और फायर करने की रपट लिखवाई है। जिसमें डीपो होल्डर शाबीर व उसके भाई को लॉकडाउन के दौरान जब राशन वितरण करते समय उचित दूरी बनाई रखकर राशन वितरण करने का कहा तो दोनों आग बबूला हो गये और मारपीट करने लगे। इस दौरान दोनों ने मेरी गाड़ी तोड़कर मुझ पर देशी कट्टे से फायर भी किया। पुलिस ने शाबीर शाह व इमरान शाह के खिलाफ धारा 504,336,341,447 व आम्र्स एक्ट 27 के तहत मामला दर्ज कर एएसआई मानसिंह को जांच सौंपी है।

Join Whatsapp