Gold Silver

हाई वोल्टेज विद्युत लाइन के तार टूटने से किसान की तीन बीघा गेहूं की फसल स्वाहा

हाई वोल्टेज विद्युत लाइन के तार टूटने से किसान की तीन बीघा गेहूं की फसल स्वाहा

बीकानेर। लूणकरणसर तहसील क्षेत्र के चक 275 आरडी उदाणा के खेत में आज सुबह 11 हजार विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से किसान रमजान रंगारा की तीन बीघा गेंहू की पकी फसल जलकर राख ही गई। ईद का त्यौहार होने के कारण खेत मालिक दरगाह गया हुआ था खेत में नहीं था। आस पड़ोस के लोगों ने आग जलते देख खेत में बने कुएं ओर डिग्गी से पानी चला कर एक घंटे की कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक तीन बीघा गेहूं जलकर नष्ट हो गई थी

Join Whatsapp 26