ट्रेनों के ठहराव को लेकर इस गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

ट्रेनों के ठहराव को लेकर इस गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

ट्रेनों के ठहराव को लेकर इस गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की दी चेतावनी
बीकनेर(रायसिंह राव) लूणकरणसर तहसील के धीरेंरा स्टेशन के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोंपकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी के बाद अब पुरे कूजटी गांव के ग्रामीण भी दो ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर एक जाजम पर सहमत होकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है। इस संबंध में बुधवार को कूजटी गांव के सभी ग्रामीणों ने शाम पांच बजे गांव  मे अपनी जायज मांग को लेकर एकत्रित हुए । ग्रामीणो ने बताया कि धीरेरा रेलवे स्टेशन पर रेलगाडिय़ो का ठहराव नही होने के कारण ग्रामीणों को अनेक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग रखेंगे।ग्रामीणो ने बताया कि ऋषिकेश से बाड़मेर व बाड़मेर से ऋषिकेश जाने वाली रेलगाड़ी तथा जोधपुर से बठिंडा व बठिंडा से जोधपुर जाने वाली रेलगाड़ी का ठहराव कोरोना काल के बाद से हटा देने के कारण ग्रामीणों को हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणो के अनुसार एक समय ऐसा भी था आस-पास गांवों  मोलानिया,करणीसर,राणीसर,उतमदेसर सहित बारह बासो के लोग ऊंट गाड़ो से आकर हरिद्रार या बंठिडा,जोधपुर जाने के लिए धीरेरा रेल्वे स्टेशन पर आकर चढते थे लेकिन कोरोना काल के बाद पिछले काफी लंबे समय से रेलगाड़ी का ठहराव यहां नही होता है । ऐसे में ग्रामीण ट्रेन ठहराव को लेकर मांग कर रहे हैं लेकिन ग्रामीणों की इस मांग पर न तो जिला प्रशासन, ना ही रेल्वे विभाग ध्यान दे रहा है और न ही जनप्रतिनिधि जिसके कारण यात्रायों को मजबूरन महंगा किराया देकर सफर करना पड़ रहा है। ग्रामीणो ने बताया कि अगर उक्त समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |