Gold Silver

12 बोर के 10 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस से बोला- मैं यूट्यूब का पत्रकार हूं

12 बोर के 10 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस से बोला- मैं यूट्यूब का पत्रकार हूं

अनूपगढ़। अनूपगढ़ जिले के एसपी रमेश मौर्य के निर्देशानुसार घडसाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 12 बोर के 10 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार, डीएसपी अमरजीत चावला के सुपरविजन में घडसाना एसएचओ कलावती चौधरी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस के द्वारा गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल शेर सिंह, कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल विनोद कुमार ने 22 एमडी मोघे की पुलिया के पास आरोपी हरनाम सिंह (60) पुत्र किशन सिंह रायसिख निवासी चक 22 एमडी घड़साना को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जब आरोपी से कारतूस के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 12 बोर के सभी कारतूस उसके पास लगभग 7 सालों से हैं। पुलिस आरोपी से कारतूस के संबंध में पूछताछ कर रही है। एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि आरोपी खुद को यूट्यूब का पत्रकार भी बता रहा है।

Join Whatsapp 26