
बीकानेर: गर्मी के साथ चढ़ रहा चुनावी पारा, हर ग्राम पंचायत तक पहुंचने का लक्ष्य






-खुलासा की खास खबर
बीकानेर। सरहदी जिले में गर्मी के साथ अब चुनावी पारा भी परवान चढ़ने लगा है। प्रत्याशी सुबह से लेकर देर रात तक मतदाताओं से मिलने का कोई मौका नहीं चूक रहे। गांव-ढाणी से लेकर चौपाल तक जहां भी ग्रामीण दिख रहे हैं, वहीं उन्हें साधने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर युवाओं की टोली ने प्रचार-प्रसार की कमान संभाल रखी है। दिनभर होने वाले कार्यक्रमों की फोटो-वीडियो और जानकारी समय -समय पर लगातार अपलोड की जा रही है, तो अगले दिन नेताजी का कहां दौरा होगा उसका टाइम टेबल और रूट चार्ट शेयर किया जा रहा है। तेज धूप की स्थिति में पेड़ की छांव में भी मेल-मुलाकातों का दौर चल रहा है। साथ ही रास्ते में जहां भी मौका मिल रहा है वहीं भोजन कर रहे हैं। प्रत्याशी हर ग्राम पंचायत तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा, कांग्रेस हो या फिर निर्दलीय प्रत्याशी सभी का रोजाना रुट चार्ट इस तरह ही तैयार हो रहा है, जिससे वह हर किसी तक पहुंच सके। प्रचार की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्रों में जरूर प्रचार में तेजी देखने को मिल रही है, वहीं शहरी क्षेत्र में थोड़ा सुस्त ही नजर आ रहा है। उम्मीद की जा रही है की आने वाले दो से तीन दिनों में शहरी क्षेत्र में भी प्रचार में तेजी आएगी।
प्रत्याशियों को इतना नापना है क्षेत्र
08 विधानसभा क्षेत्र हैं संसदीय क्षेत्र में
11 पंचायत समितियां
400 से ज्यादा ग्राम पंचायतें
1200 से अधिक गांव
20 लाख से अधिक मतदाता हैं संसदीय क्षेत्र में


