
बिजली लाईन से चिंगारी खेत में गिरी, लाखों रूपयो की पक्की हुई फसल जलकर हुई राख






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नापासर कस्बे के गांव कल्याणसर अगुणा की रोही में खसरा नंबर 97 में स्थित दस बीघा खेत में आग लगने से लाखों रुपए की फसल जलकर राख हो गई। किसान ने कई महीनों तक मेहनत करके जो फसल तैयार की वो कुछ ही घंटे में जल गई। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 11 हजार केवी की बिजली लाइन से चिंगारी गिरने पर खेत में पक्की हुई गेहूं की फसल में आग लगी। खेत के मालिक किसान भागीरथ के अनुसार दस बीघा खेत में गेहूं की फसल बोई हुई थी। फसल लगभग तैयार हो गई थी। इसी बीच खेत के ऊपर से निकल रही 11 हजार की लाइन निकल रही है और खेत में ही लाइनों को इधर उधर करने की छतरी भी लगी हुई है। भागीरथ के अनुसार सुबह करीब 11 बजे खेत में मेरा परिवार एवं काश्तकार खड़े थे,अचानक हमारे सामने देखते देखते ही 11000 केवी लाइन में से चिंगारी उठी और जमीन पर गिर गई। देखते-देखते ही चिंगारी ने आग का विकराल रूप ले लिया । आग को देखकर आस पास के किसान मजदूर तीस से चालीस लोग ट्रेक्टर लेकर आ गए और ट्यूबेल से पानी की सहायता से काफी देर मशक्कत करके आग पर काबू पाया । तब तक खेत में पक्की हुई पड़ी गेहूं की करीब तीन बीघा की फसल जल गई । किसान ने भावुक होते हुए बताया की एक बीघा में करीब 15 क्विंटल गेहूं के हिसाब से 45 क्विंटल गेहूं जल गए जिनकी सरकारी दर से कीमत करीब डेढ़ लाख के आस पास होती हैं। इसके अलावा खेत में पड़े पाईप और फंवारे भी जल गए । आग की सूचना मिलने पर नापासर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।


