Gold Silver

ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी, जयपुर में जामा मस्जिद के इमाम ने किया ऐलान

सुबह 7 बजे अदा की जाएगी नमाज
खुलासा न्यूज नेटवर्क। आज ईद का चांद नजर नहीं आया। इसके कारण अब ईद 11 अप्रैल को होगी। दरअसल, आज जामा मस्जिद जौहरी बाजार जयपुर में मरकजी हिलाल कमेटी की बैठक हुई। इसमें जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती सय्यद अमजद अली ऐलान किया की पूरे देश में कहीं भी चांद नजर नहीं आया। इसके बाद ये फैसला किया गया है कि 10 अप्रैल को रमजान के 30 दिन हो गए। 11 अप्रैल ईद मनाई जाएगी। 11 अप्रैल को जामा मस्जिद में ईद की नमाज सुबह 7 बजे अदा की जाएगी। 8:30 बजे ईद का मैं नमाज की अदायगी होगी।

Join Whatsapp 26