
नवसंवत्सर पर बीकानेर में निकली धर्मयात्रा, परकोटे से होते हुए जूनागढ़ पहुंची, बड़ी संख्या में बाहर भी लोग आए






खुलासा न्यूज बीकानेर। हर साल की तरह इस बार भी बीकानेर में धर्मयात्रा निकाली गई। धर्मयात्रा आज शाम चार बजे एमएम ग्राउंड से परकोटे से रवाना हुई और जूनागढ़ के पास पहुंची। जहां महाआरती का आयोजन हो रहा है। नवसंवत्सर पर ये धर्मयात्रा हर साल होती है। यहां से कई क्षेत्रों से होते हुए जूनागढ़ आती है। इस बार भी पिछले सालों का ही राउंड रहा। धर्मयात्रा एमएम ग्राउंड से पुष्करणा स्टेडियम, गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, सदाफते, रत्ताणी व्यासों का चौक, हर्षों का चौक, मोहता चौक, सर्राफा बाजार तेलीवाड़ा, दाऊजी रोड, दो पीरों के आगे से जोशीवाड़ा, कोटगेट, केईएम रोड के रास्ते सार्दूल सिंह सर्किल और जूनागढ़ पहुंची। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह इस यात्रा का स्वागत हुआ। कहीं चाय नाश्ते की व्यवस्था रही तो कहीं पीने का पानी, छाछ आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया जाता है। धर्मयात्रा के दौरान शहर में पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए नजर आए। खास बात यह रही कि इस धर्मयात्रा में सूरत, गोवाहटी, बैंगलोर और कोलकाता के करीब 200-250 लोग शामिल होने के लिए बीकानेर पहुंचे। इनमें अधिकांश स्थानीय बीकानेरी है लेकिन बाहर रहते हैं। सिर्फ धर्मयात्रा में हिस्सा लेने के लिए बीकानेर आए।


