
शहर के मोहता चौक में मां गणगौर का भव्य बासा कार्यक्रम आयोजन हुआ, महिलाओं ने बढ़चढक़र लिया हिस्सा






शहर के मोहता चौक में मां गणगौर का भव्य बासा कार्यक्रम आयोजन हुआ, महिलाओं ने बढ़चढक़र लिया हिस्सा
बीकानेर। होली से शुरु होने वाला गणगौर महोत्सव अब अपने परवान पर है शहर की हर गली मौहल्ले में सुबह शाम गणगौर के गीत सुनाई देते है। कई मौहल्ले में मां गणगौर के सामूहिक बासों का आयोजन किा जाता है। इसी क्रम मंगलवार को शहर के मोहता चौक करनानी गली में गणगौर माता का सामुहिक पूजन तथा माता के बासा का कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम की संजोजक सुमन ओझा जोशी ने बताया कि इस अवसर पर पूरी गली मौहल्ले को सजाया गया था गणगौर माता का सामूहिक पूजन किया गया तथा हर घर की तरफ गणगौर माता के लिए बड़ा भोग प्रसाद बनाया गया गली पहले मौहल्ले की सभी औरतों ने मिल कर गणगौर माता के गीत तथा। भजन गाये फिर पुरूषों की टीम द्वारा भजन प्रस्तुत किये गए। इसके पश्चात सभी के सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राम रतन जोशी, बद्री दास जोशी, गोपीकिशन, अशोक, श्री राजेश जोशी, ऋषि कुमार, लाली करनानी, डालचंद करनानी, तथा ,जगदीश व्यास, महेश जोशी, बलु जोशी,नीतू जोशी ,रोबिन जोशी अनिल कुमार,सुनील कुमार, दीपक व्यास,मीनू, माधुरी, विनीता,सुनीता, कविता, श्वेता,साक्षी तथा सभी गली मोहल्ले के लोग उपस्थित थे।


