
आज हवा-बादल देंगे तपिश से राहत, राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट





आज हवा-बादल देंगे तपिश से राहत, राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जयपुर। प्रदेश में मंगलवार से एक परिसंचरण तंत्र के कारण मौसम में बदलाव रहेगा। प्रदेश के कई शहरों में इसका असर देखने का मिलेगा। इसके बाद 10 अप्रेल से प्रदेश के अधिकतर जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार से पूर्वी हवा के प्रभावी होने से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। तेरह अप्रेल से राज्य में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और अधिकतम तापमान में पुन: 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



