
भाजपा-कांग्रेस के वॉर रूम में शह-मात की रणनीति, अनुभवी नेताओं के साथ जुटी डिजिटल टीमें






भाजपा-कांग्रेस के वॉर रूम में शह-मात की रणनीति, अनुभवी नेताओं के साथ जुटी डिजिटल टीमें
बीकानेर। प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर इन दिनों प्रचार अभियान जोरों पर है, नेता जहां चुनावी रण में उतरे हुए हैं तो वहीं दोनों दलों ने रणनीति बनाने की जिम्मेदारी अपने-अपने वॉर रूम को सौंप रखी है। दोनों दलों के वॉर रूम में एक्सपर्ट जीत की रणनीति पर काम कर हैं। प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में हो रहे चुनाव में कांग्रेस का चुनाव प्रबंधन और रणनीति सेंट्रल वॉर रूम से तैयार हो रही है। सभी सीटों के लिए अलग-अलग वॉर रूम तैयार किए गए। वही जयपुर में केंद्रीय वॉर रूम में 200 से ज्यादा एक्सपर्ट की अलग-अलग टीमें तीन शिफ्ट में राउंड द क्लॉक काम कर रही हैं। वॉर रूम के इंचार्ज की देखरेख में सोशल मीडिया, कम्युनिकेशन, लीगल और कनेक्ट सेंटर डेस्क बनाई गई है, जिसमें प्रत्येक डेस्क पर 10 से 15 लोग काम कर रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के भी 100 वॉलियंटर्स काम रहे हैं। सेंट्रल वॉर रूम ने सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में भी वॉर रूम बनाए हैं। प्रत्याशियों को किन-किन चीजों की जरूरत पड़ रही है उसका फीडबैक लेकर वे चीजें उपलब्ध करवाई जाती हैं। लोकसभा क्षेत्रों से किन-किन स्टार प्रचारकों की डिमांड आ रही है और कहां-कहां पर स्टार प्रचार को भेजा जाना है, इसकी रूपरेखा भी वॉर रूम से तैयार हो रही है। हर लोकसभा सीट कार्यालयों में वॉर रूम में प्रदेश के अनुभवी नेताओं के साथ सोशल साइट एक्सपर्ट, डेटा एनालिस्ट, न्यूज एनालिस्ट, इलेक्शन एक्सपर्ट की टीम काम कर रही है।


