
प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की स्थिति साफ, दो सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला, बांसवाड़ा में कांग्रेस का गठबंधन टूटा, 25 सीटों पर 266 उम्मीदवार मैदान में






खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की स्थिति साफ हो गई है। सोमवार (8 अप्रैल) को दूसरे चरण के मतदान के लिए नाम वापसी की आखिरी तारीख थी। बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) से गठबंधन का ऐलान कर चुकी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर ने नाम वापस नहीं लिया। कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। निष्कासन के बावजूद डामोर कांग्रेस के ही उम्मीदवार रहेंगे, क्योंकि निष्कासन से पहले ही पार्टी डामोर को चुनाव चिह्न दे चुकी थी। प्रदेश में बांसवाड़ा और बाड़मेर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है।
25 सीटों पर कुल 266 उम्मीदवार मैदान में
प्रदेश की सभी 25 सीटों पर कुल 266 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की कुल संख्या 249 थी। निर्वाचन आयोग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पहले चरण के मतदान (19 अप्रैल) में 12 सीटों पर कुल 114 उम्मीदवार मैदान में होंगे। दूसरे चरण की वोटिंग (26 अप्रैल) में मतदाता 13 सीटों पर कुल 152 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।


