कांग्रेस पर बरसे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल, गठबंधन को तरबूज का ढ़ेर बताया, बोले- मैंने हाथ जोड़कर कहा था मुझे चुनाव मत लड़ाओ

कांग्रेस पर बरसे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल, गठबंधन को तरबूज का ढ़ेर बताया, बोले- मैंने हाथ जोड़कर कहा था मुझे चुनाव मत लड़ाओ

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। नागौर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने अपनी सहयोगी पार्टी कांग्रेस पर तंज कसा है। यही नहीं, उन्होंने गठबंधन को तरबूज का ढेर बताया है। जायल (नागौर) के गौराऊ गांव में रविवार रात आयोजित सभा में आरएलपी संयोजक बेनीवाल ने कहा- मैंने हाथ जोड़कर कहा था कि मुझे चुनाव में मत उतारो। मुझे 5 साल राजस्थान में लड़ाई लडऩी है। अकेला आदमी दिल्ली में नहीं लड़ सकता। खींवसर विधायक बेनीवाल ने कहा- गठबंधन की एक पार्टी के 5 लोग खड़े होते हैं, 6 वापस बैठ जाते हैं। गठबंधन तो तरबूज के ढेर जैसा होता है। सबका एक साथ ढेर लगाया ही नहीं जा सकता। उन्होंने कहा- मैं कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गेसावत और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को बार-बार कह रहा हूं कि यहां (नागौर में) इस समय कांग्रेस के 5-7 लोग ऐसे हैं, जो कांग्रेस का दुपट्टा पहनकर भाजपा का प्रचार कर रहे हैं। ऐसे लोगों को बाहर निकालो। लेकिन, ये उनको पार्टी से बाहर नहीं कर पा रहे। तो फिर ये तरबूज के ढेर ही हैं और क्या हैं? यहां पार्टियों में ही पार्टी के दुश्मन बैठे हैं, दूसरों की जरूरत ही नहीं है। बेनीवाल ने कहा- अब ये मत मानो कि ये कांग्रेस है और ये भाजपा। एक पार्टी के ही 3 धड़े हैं और 6 धड़े दूसरी पार्टी में। मेरी पार्टी में ऐसे लोग हों तो उनको कभी भी धक्का देकर बाहर निकाल दूं। आधे लोग डरकर भाग रहे हैं। फिर वो मान-सम्मान न होने की बात कहते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |