
बिजनेसमैन को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी, वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी, बोला- वापस फोन कर ले






बिजनेसमैन को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी, वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी, बोला- वापस फोन कर ले
जयपुर। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से जयपुर के कारोबारी को धमकाया गया है। वॉट्सऐप पर कॉल नहीं उठाने पर कारोबारी को वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी गई। बदमाश बोला- कॉल कर ले वापस, नहीं करना हो तो जवाब दे। श्याम नगर थाने में पीड़ित कारोबारी ने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के आधार पर FIR दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया- श्याम नगर में रहने वाले 33 साल के रियल स्टेट कारोबारी को धमकी मिली है। 2 अप्रैल की दोपहर करीब 12:45 बजे इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। अनजान मोबाइल नंबर को देखकर कारोबारी ने कॉल रिसीव नहीं किया। उसके कुछ देर बाद उसी मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप पर वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी। वॉइस रिकॉर्डिंग का मैसेज देखकर कारोबारी ने सुना। मैसेज भेजने वाले ने रिकॉर्डिंग में बोला- क्या हाल-चाल है। रोहित गोदारा बोल रहा हूं। अभी फोन कर ले भाई, वापस फोन कर ले। वॉइस मैसेज देखकर भी अगर नहीं करना हो तो जवाब दे। धमकी भरा मैसेज मिलने पर पीड़ित कारोबारी ने श्याम नगर थाने में शिकायत दी। पीड़ित का कहना है- रोहित गोदारा का नाम न्यूज में सुना है। गैंगस्टर रोहित गोदारा बड़ा अपराधी है, जो बिजनेसमेन और प्रतिष्ठित लोगों को कॉल कर धमकी देकर रंगदारी मांगता है। उससे जान-माल का खतरा हो सकता है। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर श्याम नगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज की। DCP (साउथ) दिगंत आनंद का कहना है- रोहित गोदारा के नाम से कारोबारी को धमकी भरा मैसेज मिला है। मैसेज-कॉल करने वाले की ओर से किसी प्रकार की रंगदारी मांगने की बात सामने नहीं आई है। धमकी मिलने वाले इंटरनेशनल मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है।


