Gold Silver

वन विभाग की टीम द्वारा की गई सीजर की कार्रवाई

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रविवार को 750 आरडी में वन विभाग की टीम द्वारा अवैध सफेदा लकड़ी का परिवहन करती एक पिकअप गाड़ी को वन अधिनियम के तहत सीज करने की कार्यवाही की गई। क्षेत्रीय वन अधिकारी इकाई द्वितीय 750 आरडी के क्षेत्राधिकार में अवैध कटाई कर परिवहन कर रही लकड़ी से भरी पिकअप से जुड़ी शिकायत मिली। आईजीएनपी द्वितीय स्टेज उपवन संरक्षक मदनसिंह ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर सहायक वन अधिकारी सुरेन्द्रपाल मीणा के निर्देशन में टीम गठित की गई। टीम द्वारा जांच करने पर रणधीसर निवासी जमाल खां, नासिर खां की लकड़ी से भरी पिकअप गाड़ी को कब्जे में लेकर सीजर की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में क्षेत्रीय वन अधिकारी अश्वनी राठौर, श्याम सिंह भाटी, धर्मपाल चोपड़ा, वनपाल रिजवान, सहायक वनपाल घनश्याम मीणा, ओमप्रकाश पूनिया, वनरक्षक शक्ति सिंह, जगदीश प्रसाद, अशोक भील की मुख्य भूमिका रही।

Join Whatsapp 26