Gold Silver

आज पांचू में सीएम करेंगे किसान सम्मेलन को संबोधित, यह रहेगा कार्यक्रम

आज पांचू में सीएम करेंगे किसान सम्मेलन को संबोधित, यह रहेगा कार्यक्रम

बीकानेर। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा पांचू में चुनावी दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम दोपहर 2.30 बजे मुकाम मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद 3 बजे पांचू पहुचेंगे। पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बताया कि, मुख्यमंत्री के नोखा विधानसभा क्षेत्र में पहली बार आगमन को लेकर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। तथा इस अवसर पर किसान सम्मेलन में हजारों की संख्या में आमजन एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जी जान से जुटे है। बिश्नोई ने पांचू पहुंचकर सभास्थल, हेलीपेड एवं वाहन पार्किंग इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में आने वाले लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखने बाबत जिम्मेदारियां बांटी, ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो। बिश्नोई ने कहा कि, सम्मेलन में मुख्यमंत्री के अलावा पार्टी प्रत्याशी एवं केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ किसान नेता रिछपाल मिर्धा और पार्टी के जिला अध्यक्ष जालमसिंह भाटी सहित कई नेता सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

Join Whatsapp 26