
राजपूत बहुल क्षेत्र में छलक पड़ा शेखावत का दर्द, बोले- मेरे अपने ही मुंह पर कालिख पोत रहे






खुलासा न्यूज नेटवर्क। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का दर्द जैसलमेर के पोकरण में छलक पड़ा। शुक्रवार को शेखावत ने कहा कि मेरे अपने ही मेरे मुंह पर कालिख पोतने में लगे है, मेरा संरक्षण कौन करेगा। यहां के युवा मेरे विरोध में लिख रहे हैं कि कोई उनका विरोध करने वाला नहीं। जैसलमेर में मेरा जन्म हुआ, मै यहां का पोता हूं। लेकिन आप लोग मेरा संरक्षण नहीं कर रहे। बता दें कि शेखावत पर इलाके के युवा यह आरोप लगा रहे हैं कि जल शक्ति मंत्री होते हुए भी वे लोकसभा क्षेत्र में पीने का पानी नहीं पहुंचा सके। इन आरोपों से शेखावत आहत हैं। कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा उन पर आए दिन यही आरोप लगा रहे हैं।


