Gold Silver

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन आदर्श हैप्पी की परम्परा बरकरार

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन आदर्श हैप्पी की परम्परा बरकरार

बीकानेर। आदर्श हैप्पी सैकण्डरी स्कूल ने तीन वर्षों से लगातार अपने नियमित विद्यार्थी के चयन की परम्परा को बरकरार रखते हुए इस बार भी संध्या पुत्री श्री रजिराम गोदारा के रुप में एक और चयन नवोदय विद्यालय में दिया है।बालिका ने सफलता का श्रेय अभिभावकों एवं शाला शिक्षकों को दिया वहीं चयन पर शाला निदेशक श्री श्योप्रकाश जाखड़ ने भी बालिका एवं उसके अभिभावकों को शुभकामनाएं

Join Whatsapp 26