
बीकानेर: 42 गाड़ियों से लाखों रुपए का जुर्माना वसूला, लेकिन टारगेट इतने पर अटका






बीकानेर: 42 गाड़ियों से लाखों रुपए का जुर्माना वसूला, लेकिन टारगेट इतने पर अटका
बीकानेर। वाणिज्यिक कर विभाग ने 42 गाड़ियों को जब्त कर 76 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले की गई इस कार्रवाई के बावजूद विभाग का सालाना टारगेट 99.99% से ऊपर नहीं बढ़ पाया। हालांकि विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों ने सालाना टारगेट को पूरा करने के लिए काफी भागदौड़ की थी। वाणिज्यिक कर विभाग को बीते वित्तीय वर्ष में 611.55 करोड़ रुपए का राजस्व वसूली टारगेट मिला था। इसकी एवज में विभाग के अधिकारियों ने 611.51 करोड़ रुपए का राजस्व वसूल लिया। यानी टारगेट पूरा करने में महज 4 लाख रुपए की कमी रही। विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) महेंद्र कुमार छींपा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों ने राजस्व वसूली के लक्ष्य पूरे करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, इसके बावजूद सौ फीसदी राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं सका। बीकानेर जोन में बीकानेर सहित झुंझुनूं और चूरू में कर चोरी से भरी गाड़ियां जब्त की थी। छींपा ने बताया कि राजस्व वसूली से जुड़े आंकड़े अभी और आएंगे, जिसमें हो सकता है आंकड़े सौ फीसदी से ऊपर निकल जाए।


