
अवैध मादक पदार्थ सहित ईनामी आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की बज्जू पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के वांछित ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चक 9-10 डीओबीबी बांगड़सर निवासी मजीद खां पुुत्र रहीम खान पर दस हजार रुपए का ईनाम घोषित था। जिसे 31.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी आनंद कुमार को गश्त के दौरान छत्तरगढ़ थानाधिकारी से सूचना मिली कि मजीद खां पुलिस थाना छतरगढ़ थाने में एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में वांछित है तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया हुआ है। इस सूचना पर पुलिस की टीम तलाश हेतु ढाणी पहुंची तो आरोपी पुलिस की गाड़ी को देख डोडा पोस्त से भरा कट्टा लेकर भागने लगा। जिसको मौके पर दस्तयाब कर कट्टी की तलाशी ली गई। आरोपी के पास कट्टे में 31.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। जिसको जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया।


