
शिक्षा मंत्री बोले- डोटासरा और गहलोत ने पेपर चोरी करवाए, थोड़े दिन बाद जेल में पिसनी पड़ेगी चक्की






खुलासा न्यूज नेटवर्क। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा। गुरूवार को रामगंजमंडी में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों ने पेपर चोरी करवाए। ईडी अपना काम कर रही है और जल्द इन पर शिकंजा आने वाला है।
मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं गोविंद सिंह डोटासरा, डोटासरा और गहलोत के लिए मैंने कहा कि इन लोगों ने जो कंपीटिशन एग्जाम होते हैं उनके पेपर बेच दिए और करोड़ों कमाए। पेपर लीक नहीं हुए, बेचे गए थे। राजीव गांधी स्टडी सर्किल में पेपर रखे गए जो कभी नहीं रखे जाते थे। चाबी भी चोरों के हाथों में दे दी, जिन्होंने ताला खोला और पेपर निकाल लिए। मैंने कहा था और फिर कह रहा हूं, डोटासरा और गहलोत की ओर ईडी की जांच बढ़ रही है। ईडी की जांच में तथ्य सामने आने वाले हैं कि डोटासरा और गहलोत दोषी हैं और ये भी जेल जाने वाले हैं।
उन्होंने डोटासरा पर पलटवार करते हुए कहा, डोटासरा ने कहा कि मदन दिलावर ने अपनी मां का दूध पीया है तो मुझे अरेस्ट करो। दिलावर ने कहा कि हम अरेस्ट थोड़ी करेंगे, अरेस्ट तो ईडी करेगी। आप अपराधी हो यह हम बार बार कह रहे हैं। अपराधियों को ईडी नहीं छोड़ती। दिल्ली के सीएम केजरीवाल बार-बार कहते थे कि मुझे गिरफ्तार करो मुझे गिरफ्तार करो और जो केजरीवाल चोर हैं। अब जेल के शिकंजे में बैठे है, दो दिन में वजन घट गया। इसलिए डोटासरा और गहलोत साहब जो खाना-पीना है खा लो, थोड़े दिन बाद जेल में चक्की चलानी पड़ेगी। दिनभर में चार-चार रोटी मिलेगी। डोटसरा जी, घमंड मत करो, चोरी भ्रष्टाचार कर इतरा रहे हो क्या। ईडी अपना काम कर रही है, आपको शिकंजे में लेगी क्योंकि आप अपराधी हो।


