क्वारेंटाइन सेंटर में हंगामा




बीकानेर। कोरोना संक्रमण के लिये पीबीएम के आईसोलेंशन सेन्टर बनाया गया क्वारेंटाइन सेन्टर में पुलिसकर्मियों व जांच करवाने वाले आमने सामने होने की खबर आई है। जिसको लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। जानकारी के अनुसार जांच करवाने वाले कुछ जनों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलने की आपति जता रहे है। जिसको लेकर प्रशासन से बात करने के लिये कहा गया। संभवता इसी बात को लेकर पुलिस व जांच करवाने वाले आमने सामने हो गये और हंगामा बरप गया। फिलहाल मौके पर पुलिस समझाईश में जुटी हुई है।




