Gold Silver

गुरुवार को 468 मतदान कार्मिकों ने किया मतदान, 17 अप्रैल तक चलेगी प्रक्रिया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत मतदान प्रक्रिया में नियोजित वोटर्स के लिए चल रहे पोस्टल बैलट के तहत गुरुवार को 468 वोटर्स ने मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि बताया कि पोस्टल बैलट प्रक्रिया के तहत नियोजित कार्मिकों के मतदान हेतु डूंगर कॉलेज में सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है।पहले दिन बुधवार को 93 कार्मिकों ने अपने मताधिकार का पोस्टल बैलट के माध्यम से प्रयोग किया था। पोस्टल बैलट प्रकोष्ठ सह प्रभारी धीरज जोशी ने बताया कि इस श्रेणी के वोटर्स के लिए पोस्टल बैलट की प्रकिया 17 अप्रैल तक चलेगी। डूंगर कालेज में बनाए गए सुविधा केंद्र में कुल 8000 मतदाता पोस्टल बैलट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Join Whatsapp 26