
शहर के युवा नेता को मिली जान से मारने की धमकी





बीकानेर। पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ों को जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार पंजाबी महासभा संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरोड़ा ने शनिवार को नया शहर पुलिस थाने में धमकी देने वाले आरोपी सम्पत मेहरा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। सम्पत मेहरा इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी के दीपक पारीक को भी फिरोती की मांग को लेकर जान से मारने की धमकी दे चुका है। पारीक मामले में भी अभी तक कोई गिफ्तारी नहीं की गई है। अरोड़ा ने पुलिस को बताया कि उसका बीछवाल में रेस्टोरेंट का व्यवसाय है। शुक्रवार दोपहर वह 682 सात आरएम स्थित अपने खेत में था। तब दोपहर 3.41 बजे उसके फोन पर एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने दीपक अरोड़ा से कहा कि उसके पास लॉक डाउन तक का समय है, मेरा आदमी आएगा, उसे 30 लाख रूपए की व्यवस्था करके दे देना। दीपक ने भी जवाब में उसे भला-बुरा कह दिया तो उसने कहा कि तू मुझे जानता नहीं है। मेरा नाम सम्पत मेहरा है, ज्यादा बोला तो तेरे व तेरे परिवार को खत्म कर दूंगा। दीपक अरोड़ा ने इस बात की हाथो हाथ पुलिस को भी जानकारी दी। शनिवार को नया शहर पुलिस थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने धारा 387 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है।


