Gold Silver

नामांकन सभा में डोटासरा ने किया डांस, बोले- मदन दिलावर से जेल में मिलने जाएंगे

खुलासा न्यूज नेटवर्क। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में अलग अंदाज में दिखे। डोटासरा ने कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल की नामांकन सभा में बाबा रामसा पीर के सॉन्ग पर जमकर डांस किया और गले में पहना गमछा हवा में घुमाकर विक्ट्री का सिंबल दिखाया। डोटासरा के साथ पूर्व सीएम अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष समेत कई कांग्रेसी नेता भी मंच पर मौजूद थे। सभा के दौरान डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मदन दिलावर ने अगर मां का दूध पिया है, तो डोटासरा के गिरेबान की तरफ झांक कर देखो। मैं किसान और अध्यापक का बेटा हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी में आरएसएस के नायाब हीरो मदनलाल दिलावर हैं। जो शिक्षा मंत्री हैं। वो कह रहे हैं कि अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा जेल जाएंगे। हां जेल तो जाएंगे, लेकिन दिलावर आप जेल में होंगे तो आपसे मिलने जाएंगे।

 

बाड़मेर में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

बता दें कि बाड़मेर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना बढ़ गई है। यहां भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी की ओर से नामांकन दाखिल किया जा चुका है। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक रविंद्र सिंह भाटी की ओर से 30 मार्च को दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। हालांकि भाटी 4 अप्रैल को नामांकन सभा और रैली निकालेंगे। बाड़मेर में लोकसभा चुनाव को लेकर 4 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन है।

Join Whatsapp 26